मुंबई की महिला पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज, युवक के खिलाफ इस तरह से रचा था षड्यंत्र
उत्तराखंड की कोटद्वार कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक की ओर से मुंबई निवासी महिला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच सीओ कोटद्वार को सौंपी गई है। 
 

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मुंबई निवासी एक महिला की ओर से कोटद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के तेलीपाड़ा फार्म निवासी एक युवक के खिलाफ फोन से धार्मिक भावनाओं को आहत करने, गाली गलौच कर अश्लील बातें कर मैसेज करने व जान से मारने के संबंध में एक प्रार्थनापत्र थाना कोटद्वार में 25 नवंबर, 2019 को दिया गया था।

मामले में युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच की गई तो गवाहों के बयानों के बाद यह मामला षड्यंत्र रचकर और झूठे साक्ष्य गढ़कर मुकदमा दर्ज कराने का निकला। 


 



कोतवाल ने बताया कि वादिनी को जब यह जानकारी मिली कि उक्त मुकदमे में पुलिस टीम को कई साक्ष्य और दस्तावेज मिल गए हैं तो विवेचना को प्रभावित करने और विवेचक को अपने मुताबिक विवेचनात्मक कार्रवाई कराने के उद्देश्य से महिला ने दबाव और षड्यंत्र करना शुरू कर दिया।

इसी मकसद से विवेचक के खाते में दो बार पेटीएम से 1698 रुपये डाले गए। पीड़िता ने इसके बाद एसएसपी पौड़ी से मामले की शिकायत भी की। विवेचक कमलेश शर्मा की ओर से महिला के उक्त कृत्य पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पीड़िता और उपनिरीक्षक की ओर से दर्ज रिपोर्ट की जांच एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी कर रहे हैं।